नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नैनीताल में राज्य अतिथिगृह में कार्यरत कर्मचारी की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत-
जानकारी के अनुसार मूल रूप से भिकियासैण (अल्मोड़ा) निवासी मोहनराम (48) राज्य अतिथि गृह नैनीताल में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को जब देर तक वह नजर नहीं आये तो राज्य अतिथि गृह प्रबंधन ने एक कर्मचारी को कमरे पर भेजा। जिस पर खिड़की की जाली निकालकर एक कर्मचारी को कमरे में भेजा तो वहां मोहन राम बिस्तर पर बेसुध पड़े थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक का परिवार दिल्ली में रहता है। जिन्हें सूचना दे दी गई है।