1,923 total views, 2 views today
नैनीताल से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। आज नंदा महोत्सव को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने शहर में डायवर्जन प्लान लागू किया है।
ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील-
आज शहर में नंदा देवी का डोला भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला लिया है। सात सितंबर यानि आज डोला भ्रमण के दौरान शहर में वन वे व्यवस्था लागू रहेगी। जिसमें इस दौरान शहर में वाहनों का दबाव अधिक होने और पार्किंग स्थल फुल होने के बाद नैनीताल आने वाले वाहनों को हल्द्वानी और कालाढूंगी रोड में रूसी एक और रूसी दो में ही पार्क किया जाएगा, जहां से यात्री शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल पहुंच पाएंगे। हल्द्वानी रूट से संचालित शटल वाहन तल्लीताल डांठ, जबकि कालाढूंगी रोड से वाहन पुराना घोड़ा स्टैंड तक आएंगे। वहीं मंदिर परिसर से डोला प्रस्थान होते समय शटल वाहनों को जिला कारागार और चीना बाबा मंदिर से ही वापस भेज दिया जाएगा। डोला इंडिया होटल पहुंचने पर भवाली रोड से आने वाले वाहनों को टूटा पहाड़ पर ही रोक दिया जाएगा। डोला के बाजार क्षेत्र में पहुंचने पर सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों को हनुमानगढ़ी और बारापत्थर के समीप रोक दिया जाएगा। जिसके लिए लोगों से इन नियमों का पालन करने की अपील की है।
More Stories
अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
बागेश्वर: क्रिकेट प्रतियोगिता में मयूं की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला
अल्मोड़ा: ‘नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन’ की 39 वीं वर्षगांठ पर होगी गोष्ठी, जनता से की यह अपील