उत्तराखंड: यहां लगातार बढ़ रहा डेंगू का खतरा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूड़की में लगातार डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है।

डेंगू का कहर-

यहां शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। रुड़की से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर शंकरपुरी गांव है। शंकरपुरी गांव में डेंगू ने अपना कहर बरपाया हुआ है। करीब एक माह से भी अधिक समय से यहां बुखार का प्रकोप कम नहीं हुआ है। लगातार यहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें बुधवार को आई रिपोर्ट में भी 11 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम को लेकर भरसक प्रयास किया जा रहा है‌। लेकिन डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दो दिन पहले बुखार से पीड़ित एक महिला की मौत भी हो चुकी है।