4,064 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून रोजगार कार्यालय में नौ सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। देहरादून जॉब फेयर 09 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
यह कंपनियां होंगी शामिल-
जिसमें देहरादून रोजगार मेले के अंदर 38 कंपनियां भाग लेंगी, जिसमें 1265 रिक्तियों पर 6000 से 40,000 के बीच वेतन पर नौकरी मिलेगी। इनमें से कुछ कंपनियां आईटी और फार्मा सेक्टर में हैं। जबकि कुछ कंपनियां कस्टमर केयर सर्विस में शामिल हैं। इन पदों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, फिटर, एचआर-फाइनेंस, ट्रेनी, ऑफिस असिस्टेंट/कंप्यूटर इंजीनियर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रीशियन, एलआईसी एडवाइजर, कस्टमर केयर, ट्रेनी टीचर, आईटीआई ट्रेनी और स्पोकन इंग्लिश ट्रेनर के पद शामिल हैं।
यह उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र-
इसके लिए 10वीं से पीजी तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। रोजगार मेला परेड ग्राउंड के पास स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरादून में होगा। इस आगामी जॉब फेयर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 08 सितंबर 2022 को या उससे पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण/पंजीकरण फॉर्म जमा करना आवश्यक है।
More Stories
अल्मोड़ा: प्रतिबंधित प्लास्टिक की छापेमारी में पालिका ने तीन प्रतिष्ठानों से वसूला चालान
नैनीताल: खाई में गिरा पिकप, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
गणतंत्र दिवस परेड में इस राज्य की झांकी ने मारी बाजी, मिला पहला स्थान, देखें