March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: उत्तराखंड बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन कर रचा इतिहास, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 आयोजित हुई। जिसमें उत्तराखंड बैडमिंटन टीम ने लगातार दूसरी बार सीनियर और जूनियर टीम चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।

टीम का शानदार प्रदर्शन-

इस संबंध में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि सीनियर टीम के फाइनल के पुरुष एकल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने उत्तर प्रदेश के चिराग सेठ को 13-21 ,21-19, 21-13 से हराया। महिला एकल में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह 22-20, 21-18 से हराया। फाइनल मुकाबले में पुरुष युगल में उत्तराखंड के हिमांशु तिवारी और सोहेल अहमद की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की जोड़ी सिद्धांत और सिद्धार्थ मिश्र की जोड़ी को 17-21, 22-20, 21-18 से हराया।

टीम ने जीती चैंपियनशिप-

जूनियर टीम के फाइनल के बालक एकल में उत्तराखंड के ध्रुव नेगी ने उत्तर प्रदेश के अंश गुप्ता को 19-21, 23-21, 3-0 (अंश गुप्ता रिटायर हर्ट) को हराया। बालिका युगल में उत्तराखंड की जोड़ी अवंतिका पांडे और मनसा रावत ने उत्तर प्रदेश की जोड़ी रिधिमा और तनिषा को सीधे सेटों में 21-15, 21-16 से हराया। पांचवें गेम के मिश्रित युगल में उत्तराखंड की जोड़ी सशांक छेत्री, मनसा रावत की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की जोड़ी दक्ष और शिवांगी की जोड़ी को 21-23 21-15, 21-10 से आसानी से हराकर टीम चैंपियनशिप जीत ली।