सावधान: WhatsApp पर आया खतरनाक बग, यूजर्स का डाटा कर रहा लीक, रहें अलर्ट

आज के समय में WhatsApp का काफी उपयोग बढ़ गया है। जिसके देश दुनिया की करोड़ो यूजर्स हैं। इसी बीच एक जरूरी ‌खबर सामने आई है।

रहें अलर्ट-

वाट्सएप में कई खतरनाक बग आ गए हैं। भारतीय साइबर एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम – आइएन (सीईआरटी-आइएन) ने बुधवार को इस बारे में अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार‌ बग्स के जरिये साइबर हमलावर दूर से ही मालवेयर इंस्टाल कर सकते हैं। इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले सीईआरटी-आइएन ने वाट्सएप के एंड्रायड और आइओएस दोनों वर्जन में मालवेयर इंस्टाल किए जाने की आशंका जताई है। वीडियो काल के जरिये या यूजर्स को वीडियो फाइल भेजकर मालवेयर इंस्टाल किया जा सकता है। इससे यूजर्स का डाटा भी लीक हो सकता है। सीईआरटी ने सीईआरटी-इन ने वाट्सएप यूजर्स को नवीनतम सुरक्षा अपडेट इंस्टाल करने की सलाह दी है।