March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

शाहरूख खान की फिल्म पठान ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, जानें

 2,893 total views,  4 views today

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म पठान का क्रेज‌ लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। लगातार यह फिल्म रिकॉर्ड बना रही है।

दर्शकों का पठान को मिल रहा भरपूर प्यार

जिसके बाद अब तक इस फिल्म ने एतिहासिक कमाई कर ली है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यश राज फिल्म्स की पठान, घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है।

पठान ने एतिहासिक कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की ‘पठान’ ने आठ दिन के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 667 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। नौवें दिन के कलेक्शन की तो शुरूआती अनुमानों के मुताबिक शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ने 9वें दिन भारत में 15-17 करोड़ की कमाई की। यशराज निर्मित फिल्म 5000 से अधिक स्क्रीन पर चल रही है, जिसका मतलब है कि क्षमता कोई मुद्दा नहीं है और दर्शकों को पर्याप्त सीटें मिल रही हैं और दिन के अंत तक फिल्म का कलेक्शन अभी भी ब्लॉकबस्टर बना हुआ है। जल्द रह फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।

You may have missed