1,631 total views, 4 views today
सरकार ने रक्षा विभाग के पेंशन प्रशासन या स्पर्श के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वालों से अनुरोध किया है कि वे इस महीने की 20 तारीख तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करवा लें। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।
इस वेब के माध्यम से रक्षा मंत्रालय सशस्त बलों को पेंशन, जरूरी राशि की मंजूरी और उसके भुगतान की व्यवस्था करता
स्पर्श, पेंशन दावों की प्रक्रिया और पेंशन राशि पेशन भोगियों के बैंक खातों में सीधे तौर पर जमा कराने का वेब आधारित एक व्यवस्था है। इस वेब के माध्यम से रक्षा मंत्रालय सशस्त बलों को पेंशन, जरूरी राशि की मंजूरी और उसके भुगतान की व्यवस्था करता है।
More Stories
अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई इंटर की छात्रा, पर्ची में लिख रखें थे सवालों के जवाब
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी