भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल‌

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल‌

भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो फेंका और पहले स्थान पर जगह बनाई। उनकी इस उपलब्धि पर देश में खुशी की लहर है।