आज 17 सितंबर 2023 है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर करोड़ों भारतीय उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
NaMo ऐप पर दे सकते हैं शुभकामनाएं
जिसमें आप भी इस साल NaMo ऐप का इस्तेमाल कर अपनी शुभकामनाएं पीएम नरेन्द्र मोदी को वीडियो मैसेज के जरिए भी दे सकते हैं। जिसमें आपको वीडियो नमो ऐप पर अपलोड करना होगा। शुभकामनाओं के सभई वीडियो ग्रीटिंग्स एक वीडियो वॉल पर भी दिखाई देंगे।
आज नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा’ शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि आज बीजेपी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी। साथ ही साथ पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नमो ऐप के जरिए ‘एक्सप्रेस योर सेवा भाव’ अभियान लॉन्च करेगी। बीजेपी का कहना है कि इस अभियान का मकसद नागरिकों को देश सेवा के लिए प्रेरित करना है।