1,238 total views, 2 views today
पिटबुल कुत्ते के काटने की खबरें आये दिन दुनिया के किसी न किसी कोने से आते रहती है। ताजा मामला, हरिद्वार के कनखल इलाके में पिटबुल कुत्ते ने एक 9 साल के बच्चे पर हमला किया। CO सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा, “बच्चे के पिता ने तहरीर दी और उसके आधार पर कुत्ते के मालिक शुभम के खिलाफ IPC की धारा 289 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।”
बच्चा अपनी बुआ के यहाँ गया था
पिता ने बताया कि उनका बेटा ज्योतिर गुप्ता शनिवार को उनकी बहन के घर गया था। घर के बाहर खेलते समय पड़ोसी शुभम राम चंदवानी के पालतू कुत्ता पिटबुल डॉग भागता हुआ आया। बच्चा अपनी बुआ के घर आया था। कुत्ते ने बालक के हाथ व पेट पर कई जगह नोच खाया।
कई लोग खुला न छोड़ने की सलाह दे चुके थे
आरोप है कि शुभम को लोग कई बार बोल चुके हैं कि पिटबुल को अकेले न छोड़ें। फिर भी उन्होंने लापरवाही की। उसने पिटबुल को खुला छोड़ा था। शिकायत करने पर धमकी दी थी। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है। इस पिटबुल ब्रीड के कुत्ते के पालने पर कुछ नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में प्रतिबंध भी है।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन