कुछ दिनों पहले बाबा कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद अब नरसिंहपुर जिले में एक और बाबा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया है।
महात्मा गांधी नहीं है महात्मा-
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर के छिंदवाड़ा रोड पर वीरा लान की भागवत पंडाल के दौरान भागवत कथा वाचक हरिद्वार से आए संत तरुण मुरारी बापू भक्तों के बीच कथा कह रहे थे। तभी संत तरुण मुरारी बापू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कहा कि महात्मा गांधी ना तो महात्मा है ना राष्ट्रपिता हो सकते बल्कि उन्होंने देश के टुकड़े कर दिए। वे देशद्रोही हैं उन्होंने अपने जीते जी भारत के टुकड़े करवा दिए। इसलिए उन्हें देशद्रोही कहा जाना चाहिए।
मामला दर्ज-
जिस पर भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू पर नरसिंहपुर स्टेशन गंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई