October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अब एक कथा वाचक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिया है विवादित बयान, मामला दर्ज


कुछ दिनों पहले बाबा कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद अब नरसिंहपुर जिले में एक और बाबा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया है।

महात्मा गांधी नहीं है महात्मा-

जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर के छिंदवाड़ा रोड पर वीरा लान की भागवत पंडाल के दौरान भागवत कथा वाचक हरिद्वार से आए संत तरुण मुरारी बापू भक्तों के बीच कथा कह रहे थे। तभी संत तरुण मुरारी बापू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कहा कि महात्मा गांधी ना तो महात्मा है ना राष्ट्रपिता हो सकते बल्कि उन्होंने देश के टुकड़े कर दिए। वे देशद्रोही हैं उन्होंने अपने जीते जी भारत के टुकड़े करवा दिए। इसलिए उन्हें देशद्रोही कहा जाना चाहिए।

मामला दर्ज-

जिस पर भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू पर नरसिंहपुर स्टेशन गंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!