March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अब व्हाट्सएप से ऐसे मिलेगा कोरोना वैक़्सीनेशन का सर्टिफिकेट, देखे पूरी प्रोसेस

देश भर में टीकाकरण अभियान जोरों शोरों पर चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना वैक़्सीनेशन करवा लिया है। वही अब कोरोना वैक़्सीनेशन के सर्टिफिकेट से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है।

व्हाट्सएप से भी मिलेगा कोरोना वैक़्सीनेशन का सर्टिफिकेट-

जिन लोगों ने अपना वैक़्सीनेशन करवा लिया है, वह लोग अब व्हाट्सएप से अपना वैक़्सीनेशन का सर्टिफिकेट ले सकते हैं।

यह है व्हाट्सएप से वैक़्सीनेशन सर्टिफिकेट मंगाने की पूरी प्रोसेस-

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर +91 9013151515 को सेव करना होगा। उसके बाद व्हाट्सएप चैट खोलकर covid certificate टाइप करके उसे भेज दें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का वन टाइम पासवर्ड यानी OTP आएगा। इस OTP को 30 सेकेंड के अंदर MyGov के वॉट्सऐप चैट बॉक्स में लिखें और भेज दें। इसके बाद वहां से ओटीपी कंफर्म किया जाएगा और आपको कोरोना वैक़्सीनेशन लगवाने का सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा।