March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड के इस जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट मामलों की संख्या बढ़कर हुई 15

उत्तराखंड : कोविड के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले बढ़ने से उत्तराखंड में चिंता बढ़ गई है। रुद्रप्रयाग में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 15 मामलें आ गए हैं ।

उधम सिंह नगर में डेल्टा प्लस वेरिएंट की संख्या 5 हुई

वहीँ उधम सिंह नगर में तीन नए मामले सामने आये हैं अब वहां डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। जबकि एक संक्रमित व्यक्ति लापता है ।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सतर्क

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सतर्क डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर सतर्क हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों के संपर्क में आए 133 लोगों के सैंपल एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजे गये हैं । वहीँ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बीके शुक्ला ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। चूंकि मामलों की संख्या बढ़ रही है, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए जिले के सिरोहबगड और चिरबटिया सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी है।