उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे । आज नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी । कार में चार लोग सवार थे, देवकृपा से बड़ा हादसा होते – होते टल गया । सूचना मिलते ही पुलिस चारों व्यक्तियों को खाई से निकालने में जुट गयी ।
अचानक से पेड़ के टकराने से वाहन रुक गया
दिल्ली से नैनीताल घूमने आए मुकेश कुमार, योगेश बघेल, सत्या और कन्हैया लाल साथ आये थे । वह सेंट्रो वाहन संख्या डीएल8सीएन 9299 से वापसी कर रहे थे । अचानक रुसी बाईपास के समीप तीव्र गति में वाहन चलाने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और गाड़ी 500 मिटर गहरी खाई में जा गिरी । हादसे के दौरान दो युवकों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई । और दो युवक कार समेत गहरी खाई की ओर चले गए । लेकिन अचानक से पेड़ के टकराने से वाहन रुक गया । आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
चौथे युवक को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। और तीन युवकों को खाई से निकाल लिया गया । वहीं चौथे युवक को खाई से निकालने के लिए पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है ।