क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0 रावत ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वीएसवी इण्टर कालेज जसपुर में 25 अक्टूबर 2021 को एक दिवसीय वृहद रोजगार कौशल मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 60 से अधिक कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी जिसमें 1500 से अधिक रिक्तियॉ प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कम्पनियॉ साक्षात्कार, लिखित परीक्षा के माध्यम से अभ्यिर्थियों का चयन करेगें।
योग्यता के आधार पर वेतन भत्ता देय होगा
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनियों द्वारा योग्यता एवं अनुभव के आधार पर चयनितों के वेतन भत्ते न्यूनतम श्रम कानून के अन्तर्गत देय होंगे। रोजगार मेलें में प्रतिभाग हेतु इच्छुक युवा पर अपना ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है। अपरिहार्य कारणों से ऑनलाइन पंजीकरण न हो पाने की दशा में मेला दिवस में भी मेला स्थल पर ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी। इच्छुक प्रतिभागी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता, व्यावसायिक योग्यता तथा स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति व नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं बायोडाटा के साथ उक्त मेले में प्रातः 09ः00 बजे उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रयोजन हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। यह कम्पनियॉ उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित सिडकुल पन्तनगर, सितारगंज, काशीपुर तथा अन्य राज्यों के प्रमुख औद्योगिक ईकाइयों के नियोजक टाटा मोटर्स, बजाज, नेशले, आईजीएल, वोल्टास, सनसेरा, नारी फार्मा, महिन्द्रा, लुकास, टीवीएस, ब्रिटानिया, आदि जिसमें हाईस्कूल से कम, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नात्कोत्तर, आई0टी0आई0, पॉलीटैक्निक, एएनएम, जीएनएम, बीएसी नर्सिंग, सुरक्षा गार्ड,सुपरवाईजर, बीबीए, एमबीए, एचम, बीटेक, बी फार्मा, एम फार्मा आदि शैक्षिक एवं व्यवसायिक विभिन्न योग्यताधारियों को सवेतनिक रोजगार,कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध है।