March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पाकिस्तान ने गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति को दी मंजूरी

 1,564 total views,  2 views today

दुनियाभर मे कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए वैक़्सीनेशन अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। वही कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है।

शनिवार को नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ द्वारा लिया गया निर्णय-

पाकिस्तान ने गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति देने का निर्णय किया है।22 सितंबर को सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की पुण्यतिथि है। जिसके बाद अब सिख श्रद्धालु करतारपुर जा सकते हैं।

यह होगा अनिवार्य-

पाकिस्तान में अनुमति के लिए टीके की दोनों डोज प्रमाणपत्र और पिछले 72 घंटों के भीतर हुई आरटी पीसीआर जांच की रिपोर्ट अनिवार्य होगी। वही हवाई अड्डों पर रेपिड एंटीजेन जांच भी की जाएगी। जिसमें कोरोना संक्रमित पाए जाने पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।