आज भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड सादगी के साथ हुई। इस बार पासिंग आउट परेड में उत्सव का माहौल नहीं था, बल्कि कई तरह के बदलाव भी परेड में दिखे। वही भारतीय सेना को आज 319 जांबाज अफसर मिले।
अल्मोड़ा के पारस बने अफसर-
जिसमें आज ऐतिहासिक गांव पाटिया के पारस पाण्डे सेना में लेफ्टिनेंट बन गये है। आईएएमए की पासिंग आउट परेड के बाद वह भारतीय सेना के हिस्से बने। पाटिया निवासी गिरीश चंद्र पाण्डे और भावना पाण्डे के पुत्र पारस पाण्डे का परिवार यहा अल्मोड़ा के झिझाड़ मोहल्ले में निवास करता है।