देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक समापन की ओर है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है।
जीता ब्रॉन्ज मेडल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में कुश्ती पुरुष फ़्रीस्टाइल 57kg में अमन सेहरावत ने डेमियन टोई क्रूज़ को मात दी और ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय पहलवान ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 के अंतर से हराया। अमन को इस जीत पर देश में तमाम लोगों ने बधाई दी। इससे पहले निशानेबाजी में मनु भाकर ( 10 मीटर एयर पिस्टल ), मनु भारत और सरबजोत सिंह ( 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ), स्वप्निल कुसाले ( 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस ) और भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीते जबकि स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा मेडल मिला है।