Paris Olympic 2024: मनु भाकर को क्लोजिंग सेरेमनी के लिए मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, समापन समारोह में होंगी भारत की ध्वजवाहक

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 जारी है। जिसमें भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है।

पेरिस ओलंपिक में जीते दो मेडल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज हम बात कर रहे हैं मनु भाकर की। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। वह एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। जिसमें उन्‍होंने विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था। वहीं उन्‍होंने और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्‍य पदक अपने नाम किया था।

मनु भाकर क्लोजिंग सेरेमनी में करेंगी भारत का  प्रतिनिधित्व

वहीं अब भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ दो मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। रविवार को होने वाले समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी। जिस पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक अधिकारी ने कहा कि मनु को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है। उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया और वह इसकी हकदार हैं।

बताया सम्मान की बात

इस पर ध्वजवाहक की घोषणा के बाद मनु ने इसे सम्‍मान की बात बताया। उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्ट किया। जिसमें लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह के लिए भारत के ध्वजवाहक के रूप में नामित होना सम्मान और विशेषाधिकार है। मेरे हाथों में तिरंगे के साथ उत्कृष्ट भारतीय दल का नेतृत्व करना, जिसे दुनिया भर के लाखों लोग देख रहे हैं, वास्तव में एक विनम्र अवसर है और जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। मुझे इस सम्मान के योग्य समझने के लिए मैं आईओए की आभारी हूं और मैं बेहद गर्व के साथ भारतीय ध्वज फहराने के लिए उत्सुक हूं। जय हिन्द!’

हरियाणा में हुआ जन्म

हरियाणा के झज्जर में जन्मीं मनु भाकर ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी मुकाबलों में हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली ‘थान टा’ नामक एक मार्शल आर्ट में भी भाग लिया। 14 साल की उम्र में उन्होंने शूटिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया। युवा अवस्था में ही मनु भाकर रैंकिंग के माध्यम से भारत की शूटिंग स्टार बन गई।