देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है।
भारत ने जीते तीन मेडल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। वहीं अब भारत के एक और शूटर ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीता है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में शूटर स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता है। स्वपिनल कुसाले ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 शूटर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
100 से ज्यादा एथलीट शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में अबतक तीन शूटर्स ने भारत को मेडल दिलाया है। जिसमें मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इंजिविजुअल और मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीता। उनके साथ सरबजोत ने भी यह मेडल जीता था। वही अब 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वपनिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से 100 से ज्यादा एथलीट शामिल हैं। जो 16 खेलों के 69 मेडल इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं।