March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: पुलिस द्वारा 02 पृथक-पृथक अभियोगों में 02 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधि0 व 61 व्यक्तियों के विरूद्ध न्यूसेन्स फैलाने पर हुई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला श्री विनोद कुमार थापा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी/अवैध खनन/ होटल ढाबों की चैकिंग व पूल-स्नूकर सेन्टर आदि की चैकिंग हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।

अभियोग पंजीकृत किया गया

अभियान के इसी क्रम में दिनाँक- 12.10.2021 को उ0नि0 संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त विमल धामी पुत्र श्री पुष्कर सिंह धामी, निवासी- ग्राम गौच पो0 मड़मानले, हाल निवासी रई पिथौरागढ़ को 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

इसी क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष कनालीछीना, उ0नि0 अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कनालीछीना क्षेत्रान्तर्गत जी0आई0सी0 रोड से 100 मीटर आगे चैकिंग के दौरान अभियुक्त पंकज दिगारी पुत्र श्री गोविन्द सिंह दिगारी, निवासी- ग्राम कण्डाली थाना कनालीछीना जनपद पिथौरागढ़, को 94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

61 लोगों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

       इसके अतिरिक्त जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान लोक न्यूसेन्स फैलाने वाले कुल 61 व्यक्तियों के विरूद्ध भी पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी
नशा/ मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी आदि के विरूद्ध चलाया जा रहा यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।