September 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: भुरमुनी में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो सैनिकों की मौत ,अन्य घायल

पिथौरागढ़ से दुखद ख़बर सामने आई है ।  जिला मुख्यालय से चंडाक के भुरमुनी गांव जा रही एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस घटना में कार सवार दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए।

दो सैनिकों की मौके पर मौत

जिला मुख्यालय से बीते गुरुवार देर शाम एक अल्टो कार भुरमुनी जा रही थी। लेकिन गांव पहुंचने से पहले की दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस घटना में आईटीबीपी में तैनात नीरज सिंह धानिक(32), बंगाल इंजीनियर में तैनात पंकज सिंह खड़ायत(27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार मुकेश बोरा(24) व विपिन खड़ायत(25) गंभीर रूप से घायल हो गए।

दो दिन बाद  विवाह की सालगिरह थी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं मृतक पंकज सिंह का बीते वर्ष विवाह हुआ था। दो दिन बाद उनके विवाह की सालगिरह थी। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!