April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: स्कूली छात्र छात्राओं को विभिन्न अपराधों की रोकथाम हेतु दी गई विस्तृत जानकारी

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद स्तर पर प्रचलित जनजागरुकता अभियान के दृष्टिगत दिनाँक- 06.10.2021 को थानाध्यक्ष थल, श्री देवनाथ गोस्वामी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज थल एवं राजकीय इण्टर कॉलेज थल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई

जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं को साइबर क्राईम, यातायात नियमों, महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु टोल फ्री नम्बर_155260, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व डॉयल- 112 तथा गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप व उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के सम्बन्ध में जानकारी दी गई । उक्त कार्यक्रम के दौरान 315 छात्राएं व 250 छात्र उपस्थित रहे ।