पिथौरागढ़: रोड नहीं तो वोट नहीं की नीति अपनाएंगे ग्रामीण

पिथौरागढ़: बेलतड़ी में सड़क की मांग कर रहे लोग 38 वें दिन भी धरने पर डटे रहे। लोगों का कहना है कि उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।अब वह रोड नहीं तो वोट नहीं की नीति को अपनाएंगे।

आजादी के 75 साल बाद भी गांवों तक सड़क न पहुंचना सरकार की विफलता

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ के बेलतड़ी में छह गांवों की महिलाएं लंबे समय धरने पर बैठी हैं। महिलाएं गांव तक सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठी हैं। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप अब महिलाओं का कहना है कि वह अब रोड नहीं तो वोट नहीं की नीति अपनाएंगी। आजादी के 75 साल बाद भी गांवों तक सड़क न पहुंचना सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि धरने को 38 दिन हो गए। लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अब तक उनकी सुध नहीं ली है।