पिथौरागढ़: युवती से छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने के प्रयास करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

दिनाँक- 04.12.2021 को बेरीनाग निवासी एक युवती द्वारा थाना बेरीनाग में तहरीर दी गई कि वह वर्तमान में बाजार में किराये के कमरे में रह रही है तथा दिनाँक- 03.12.2021 की रात्रि 10:00 बजे लगभग उसके बगल में किराये के कमरे में रह रहे सद्दाम नामक व्यक्ति द्वारा युवती के कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया तथा जबरदस्ती शादी करने हेतु धमकाया गया।

अभियोग पंजीकृत किया गया

युवती की तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में सद्दाम नाम के उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा- 354/376 /511भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष बेरीनाग श्री प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी करते हुए सघन चैकिंग कर अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र शेर मोहम्मद निवासी- कार्बेट कॉलोनी गुलरघट्टी, थाना कोतवाली रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 26 वर्ष, हाल मछली विक्रेता, कस्बा बेरीनाग को चन्द घण्टों के अन्दर ही बना बैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जो हल्द्वानी भागने की फिराक में था। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया  जाएगा ।

पुलिस टीम का विवरण-

उ0नि0 किशोर पंत,  उ0नि0 मीनाक्षी देव ,
कानि0 मोहन सिंह ,  कानि0 राजू पुरी ,
कानि0 सुरेन्द्र सिंह दानू शामिल रहे ।