लखनऊ से देहरादून आ रही रोडवेज बस रामपुर रोड पर झुमका तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में जा टकराई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
घना कोहरा होने से हुआ हादसा
सुबह घना कोहरा होने के चलते झुमका तिराहे के पास हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के कैसरबाग डिपो से चालक भोला व परिचालक सुनील तिवारी बस लेकर देहरादून जा रहे थे। इसी दौरान झुमका तिराहा पार करते ही रोड पर खड़े डंपर से बस जा टकराई। जिसमें सीतापुर निवासी अनूप कुमार,अमित, अनिल, अंबेडकर नगर निवासी आसाराम, रूप नारायण गोंडा निवासी रोहन, महेश, ईश्वरी व देहरादून के जानकी समेत दर्जनभर लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।