October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़ : यहां 2.078 किलोग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

यहां पुलिस ने 2.078 किलोग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । वहींं एक अभियुक्त फरार चल रहा है । जिसकी तलाश जारी है ।

अलग-अलग पन्नियों में कुल- 2.078 किलोग्राम चरस बरामद हुई

30.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट, श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अस्कोट पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अस्कोट धारचूला रोड पर वन विभाग ऊँचाकोट बैरियर से आगे चैकिंग के दौरान धारचूला से अस्कोट की तरफ आ रहे वाहन बोलेरो संख्या- UK05TA-3424 को रोककर चैक किया गया जिसमें वाहन चालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति सवार थे, वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों को धारचूला से अस्कोट हेतु बुकिंग में लाया है। पूछताछ के दौरान आगे बैठा हुआ व्यक्ति वाहन से उतरकर खाई की तरफ कूदकर भाग गया तथा दूसरे व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की गई तो उसका अपना नाम हरीश सिंह पुत्र चन्द्र सिंह, निवासी- ग्राम हिमखोला, पो0 छरमा छिलासू थाना पांगला जिला पिथौरागढ़ उम्र 28 वर्ष बताया तथा बताया कि मेरे पास मौजूद बैग में चरस है जिसे मैं बेचने के लिए ले जा रहा हूँ तथा जो व्यक्ति भागा है उसका नाम उमेश सिंह कोरंगा पुत्र बच्ची सिंह, निवासी- ग्राम हिमखोला पो0 छरमा छिलासू थाना पांगला जिला पिथौरागढ़ है। हम दोनों चरस इकठ्ठा कर उसे बेचने ले जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा प्रभारी तहसीलदार डीडीहाट, श्री देवेन्द्र कुमार लोहनी को मौके पर बुलाकर हरीश सिंह की तलाश ली गई तो उसके पास मौजूद बैग में से दो अलग-अलग पन्नियों में कुल- 2.078 किलोग्राम चरस बरामद हुई

अभियोग पंजीकृत किया गया

अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली अस्कोट में धारा- 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त, उमेश सिंह कोरंगा पुत्र बच्ची सिंह, निवासी- ग्राम हिमखोला पो0 छरमा छिलासू थाना पांगला जिला पिथौरागढ़ की तलाश जारी है।
      

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधि0/कर्म0 गण-

01- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट, श्री प्रभात कुमार
02- का0 कविन्द्र मेहरा
03- का0 मोहन भट्ट
04- का0 जगत सिंह
05- होमगार्ड पंकज सिंह
06- एस0ओ0जी0 टीम

error: Content is protected !!