पिथौरागढ़ दुखद: पहाड़ का लाल लद्दाख में शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। पिथौरागढ़ का लाल व भारत तिब्बत सीमा पुलिस में तैनात निरीक्षक विनीत चंद रजवार शहीद हो गए हैं।

परिवार में शोक की लहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आइटीबीपी की 16 वीं बटालियन लद्दाख में तैनात इंस्पेक्टर / मेडिकल विनीत चंद रजवार मूल निवासी सेरी सुवालेख हाल निवासी जगदंबा कालोनी पिथौरागढ़ की डयूटी के दौरान शहीद हुए। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर लददाख से विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। दिल्ली से सड़क मार्ग उनके पिथौरागढ़ नगर स्थित जगदंबा कालोनी लाया गया। यहां बलिदानी की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सरयू ओर रामगंगा नदी के संगम पर रामेश्वर घाट में पिता ओर चाचा सूबेदार महेंद्र चंद ने मुखाग्नि दी। इस घटना से परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है।