पुलिस मुख्यालय के आदेश निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार वर्ष 2017 से बरामद अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिनांक 15 फरवरी 2022 से 09 मार्च 2022 तक सघन अभियान चलाये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है ।
गोष्ठी आयोजित की गयी
दिनांक 18.02.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त टीम के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी तथा निर्देशित किया गया कि अज्ञात शव बरामद होने की तिथि से अपने जनपद प्रदेश के जनपदों एवं सीमावर्ती प्रदेशों के जनपदों से 15-12 दिन पूर्व गुम हुए लगभग उसी उम्र के गुमशुदाओं से मिलान करें, भिखारियों एवं साधु भेषधारी शवों के सम्बन्ध में बरामदगी स्थल के आसपास गहनता से पूछताछ कर शिनाक्त का प्रयास करें तथा अलग- अलग जनपदों/ राज्यों में जाकर आपस में व्हट्सएप ग्रुप के माध्यम से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें ।