3,773 total views, 2 views today
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री सुखबीर सिंह, के आदेशानुसार माननीय न्यायालय में लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी/ मफरुर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है ।
गिरफ्तार किया गया
जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से मु0अ0सं0 63/2017, धारा-60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जारी गैर जमानतीय वारंट के अनुपालन में लम्बे समय से फरार चल रहे मफरुर अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र स्व० श्री मोहन सिंह, निवासी-ब्लॉक नं0- 42B गोपालनगर थाना बाबाहरिदास नजफगढ़ दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, हाल पता ग्राम बेरी, माता भीमेश्वरी मंदिर के पीछे थाना- बेरी जिला झज्झर हरियाणा को उ0नि0 जावेद हसन, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर पतारसी-सुरागरसी करते हुए दिनाँक 20.08.2021 को चम्पावत मुख्य बाजार से गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तारी टीम
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधि0/कर्म0 गण में उ0नि0 जावेद हसन,कानि0 251 ना०पु० संजीत कुमार शामिल रहे ।
More Stories
उत्तराखंड कोविड अपडेट : आज मिले इतने नए संक्रमित, जानें
अल्मोड़ा: छात्र छात्राओं ने जुलाई से होने वाली फाइनल परीक्षाओं की तिथि को पीछे करने के संबंध में कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया
अल्मोड़ा: नदियों के डेंजर जोन किए जाएंगे चिन्हित, जल्द शुरू होगा सर्वे