March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

IFFM अवॉर्ड्स का हुआ वर्चुअली आयोजन, अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता मनोज वाजपेयी को मिला सम्मान, देखे पूरी लिस्ट

 2,420 total views,  2 views today

कोरोना महामारी का दौर अभी गया नहीं है। अभी भी हालात पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। जिसके चलते इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) अवॉर्ड्स का वर्चुअली आयोजन किया गया। जिसमें इसके 12वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा भी कर दी गई है। इस साल के फेस्टिवल में देशभर से फीचर और शॉर्ट फिल्मों की प्रभावशाली सीरीज देखने को मिलीं। ऐक्टर मनोज बाजपेयी और ऐक्ट्रेस विद्या बालन के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार सूर्या को मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव 2021 (आईएफएफएम) में शीर्ष अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।

यह है पूरी लिस्ट-

०) सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म- सोरारई पोट्टु
०) र्वश्रेष्ठ परफॉरमेंस फीमेल फीचर- विद्या बालन(शेरनी) और निमिषा सजयन( द ग्रेट इंडियन किचन)
०)सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-अनुराग बासु(लूडो) और मानद उल्लेख पृथ्वी कोननूर(पिंकी एली)
०) सर्वश्रेष्ठ सीरीज- मिर्जापुर सीजन 2
०) सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- समांथा अक्किनेनी( द फैमिली मैन 2)
०) सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- मनोज बाजपेयी( द फैमिली मैन 2)
०) सिनेमा पुरस्कार में समानता( फीचर फिल्म)- द ग्रेट इंडियन किचन
०) सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म- फायर इन द माउंटेंस
०) सिनेमा पुरस्कार में विविधता- पंकज त्रिपाठी
०) डिसरप्टर अवॉर्ड- सनल कुमार शशिधरनी
०) सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री फिल्म- शटअप सोना