पिथौरागढ़: डीआरडीओ में गार्ड के तौर पर कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है।यहां नगर के पंडा स्थित डीआरडीओ में गार्ड के तौर पर कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

डीआरडीओ में गार्ड के तौर पर कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत

पिथौरागढ़ नगर के पंडा स्थित डीआरडीओ में गार्ड के तौर पर कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गार्ड चंचल सिंह (22) नगर के हुडैती क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता था। बीती रात युवक ने कमरे में फांसी लगा ली।

मुनस्यारी समकोट का निवासी था मृतक गार्ड

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक गार्ड चंचल मूलरूप से मुनस्यारी समकोट का रहने वाला था।