March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

वालीबाल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ ने मारी बाजी

 1,228 total views,  8 views today

आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग के खेल प्रांगण में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय  (सभी पुरुष) बालीबाल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में पहला सेमी फ़ाइनल  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग और रा० स्ना० महा० लोहाघाट के बीच हुए मैच में लोहाघाट ने 03-01 से बेरीनाग को हराया।

पिथौरागढ़ ने विजय हासिल की

दूसरे सेमीफाइनल में राजकीय स्ना  महा ० पिथौरागढ़ ने चौखुटिया को 02-0 से पराजित किया।  और फाइनल मुकाबला लोहाघाट और पिथौरागढ़ के बीच हुआ । जिसमें पिथौरागढ़ ने लोहाघाट को पराजित कर सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अन्तर महाविद्यालय वालीबाल प्रतियोगिता में विजय हासिल की।

आभार व्यक्त किया

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो. सीडी सूंठा ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से समस्त प्रतिभागी देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करें की शुभकामनाएं दी। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कीड़ा प्रभारी श्री लियाकत अली ने समस्त प्रतिभागियों महाविद्यालय से आये हुए समस्त टीम लीडर्स एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉ० पी०सी० सहपाल ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आये हुए अतिथियों एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया

इस प्रतियोगिता में एस० एम० भट्ट, चन्दन सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह, भूपेश सिंह बिष्ट निर्णायक मण्डल की भूमिका में प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया ।