March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पितृ पक्ष 2021: आज से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध, यह रहेंगी प्रमुख तिथियाँ

आज 20 सितंबर है। आज से पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार भादों मास की पूर्णिमा तिथि से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो जाती है। इस दिन से पितरों को तर्पण दिया जाता है। इस साल 20 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू होगा जो अगले 15 दिनों तक चलेगा। पितृ पक्ष यानि श्राद्ध का समापन अमावस्या को होगा।

यह है श्राद्ध की तिथियाँ-

जिसमें प्रतिपदा श्राद्ध मंगलवार, द्वितीया श्राद्ध बुधवार, तृतीया गुरुवार, चतुर्थी शुक्रवार, पंचमी शनिवार, षष्ठी रविवार, सप्तमी मंगलवार, अष्टमी बुधवार, नवमी गुरुवार, दशमी शुक्रवार, एकादशी शनिवार, द्वादशी रविवार, त्रयोदशी सोमवार, चतुर्दशी मंगलवार, अमावस्या बुधवार को है। पितृ पक्ष में प्रति दिन गाय को भोजन करावे, अमावस्या तक शाम को घी का दीपक दक्षिण मुखी लौ करके जलावे, भोजन का पहला निवाला कौवे के लिए रखें।