पीएम नरेंद्र मोदी ने मोटापे को लेकर छेड़ी जंग, इन 10 लोगों को किया नॉमिनेट

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बीते रविवार 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम आयोजित हुआ।

पीएम ने की यह अपील

जिसमे पीएम ने इस कार्यक्रम में मोटापा कम करने के लिए लोगों से अपील की। खाने में तेल कम रखने के लिए भी कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस एपीसोड के बाद वे 10 लोगों को अपील कर नॉमिनेट करेंगे कि क्या वो अपने खाने में तेल को 10 फीसदी कम कर सकते हैं? इस अपील के अगले दिन ही यानी बीते कल सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर 10 लोगों को नॉमिनेट किया है। इसमें आनंद महिंद्रा, निरहुआ (दिनेश लाल यादव), मनू भाकर, मीराबाई चानू, मोहनलाल, नंदन नीलेकणी, उमर अब्दुल्ला, एक्टर माधवन, श्रेया गोशाल और सुधा मूर्ति को नॉमिनेट किया है।

आंदोलन को बनाया जाएगा बड़ा

साथ ही इन सभी लोगों से अपील की गई है कि वे भी 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें। इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि कल की मन की बात में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे हर 10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो।’