October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पुलिस ने लोधिया बैरियर पर वाहन चैकिंग के दौरान 2 लाख से अधिक स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही  किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये है।
अनुपालन में लगातार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किये जा रहे हैं।

20.80 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दिनांक- 11.06.2021 एसओजी एवम पुलिस टीम द्वारा लोधिया बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक अल्टो UA-01-6550 को चैक किये जाने पर चालक एवम उसके साथी के कब्जे से  20.80 ग्राम स्मैक कीमत 208000 रु (दो लाख आठ हजार रुपये) बरामद कर निहाल सिद्दीकी उम्र- 24 वर्ष पुत्र नदीम हुसैन निवासी अशोक होटल कारखाना बाजार अल्मोड़ा (टैक्सी चालक), जिशान अली उम्र- 28 वर्ष पुत्र नजर अली निवासी बंसल गली अल्मोड़ा  (कपड़े की दुकान) को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी टीम में   उ0नि0 श्याम सिंह बोरा कोतवाली अल्मोड़ा, का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी, का0 दीपक खनका, एस ओजी, का0 महेश पंचपाल, का0 भूपेंद्र वल्दिया शामिल रहे ।

एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया

एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि नगर में काफी समय से स्मैक बेचे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर एसओजी द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी फलस्वरुप वाहन चैकिंग के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अन्य युवाओं को बेचने की फिराक में थे दोनों युवक

दोनों युवक स्मैक हल्द्वानी से खरीदकर अल्मोड़ा ला रहे थे,  तथा जिसे अन्य युवाओं को बेचने की फिराक में  थे।  नगर में अवैध धंधे में लिप्त लोगों को चिन्हित किया गया है जिस पर एसओजी सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं।

error: Content is protected !!