March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा : बिना सत्यापन कराये किरायेदार रखने पर चार मकान मालिक के विरूद्व पुलिस ने की कार्यवाही

 2,947 total views,  2 views today

अल्मोड़ा: श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी कोविड सैल श्री हरेन्द्र चौधरी द्वारा नगर में सघन किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया।

सत्यापन अभियान जारी

सत्यापन अभियान के दौरान नगर क्षेत्रान्तर्गत  कमल सिंह बिष्ट निवासी- विश्वनाथ पैदल मार्ग धारानौला,  प्रेमसिंह मेर निवासी- गणेशीगैर रोड धारानौला,  कुन्दन सिंह सॉगा निवासी- विश्वनाथ धारानौला,  आनन्द सिंह सॉगा निवासी- विष्णुभवन धारानौला के मकान में बिना सत्यापन कराये किरायेदार निवास करते पाये गये जिनमें से कुछ बिहारी मजदूर एवं बाहरी व्यक्तियो  का होना पाया गया।

कार्यवाही की गई

बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाने पर  चारों मकान मालिक के विरूद्व पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर प्रत्येक से 5000 रूपये जुर्माना कुल- 20,000 रूपये जमा करवाया गया। निरीक्षक हरेन्द चौधरी द्वारा सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वह अपने मकान में किसी भी बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन किये किरायेदार न रखें, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी, अभियान लगातार जारी रहेगा।