2,152 total views, 6 views today
सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान यानि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के शुरू होने पर अभी संशय बरकरार है। लेकिन मेडिकल कॉलेज के लिए आ रही फैकल्टी मरीजों के लिए फायदे मंद साबित हो रही है। लेकिन अभी लोगों को इसकी अधिक जानकारी नहीं है।
जिसमें यह लोग है शामिल-
बीती 12 अगस्त को हल्द्वानी से तबादला होकर आए 11 में से सात डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में मरीजों को देख रहे हैं। जिस पर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया बेस अस्पताल में पहले से डॉक्टरों की तैनाती थी। लेकिन कॉलेज में बतौर प्राध्यापक पहुंचे डॉक्टरों से भी ओपीडी में मदद ली जा रही है। इनमें जनरल मेडिसन के प्रो. एआर सक्सेना, रेस्पिरेट्री मेडिसन के एसो. प्रोफेसर डॉ. डीसी पुनेरा, एसो. प्रोफेसर जनरल मेडिसन डॉ. अशोक कुमार, डॉ. मकरंद सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थिसियोलॉजी डॉ. आदित्य कुमार चौहान, जनरल सर्जन डॉ. माल्विका सवाई और गायनी की डॉ. श्वेता आब्स शामिल हैं।
More Stories
अल्मोड़ा: बाइक में कर रहा था चरस की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
पुलिस ने 03 घण्टे के भीतर किया चोरी का खुलासा, युवक को माल सहित किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में मिले कोरोना के नौ नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई पंद्रह