राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।
महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को दिया जाए अत्यधिक महत्व
राष्ट्रपति कोविन्द ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई! त्योहार प्यार, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। आइए हम एक ऐसे सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें जहां महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को अत्यधिक महत्व दिया जाए और वे अपनी आकांक्षाओं को स्वतंत्र रूप से पूरा करें।”
महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का लें संकल्प
उप-राष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। रक्षाबंधन भाई बहन के बीच असीम स्नेह और आदर के बंधन का उत्सव है। इस पावन अवसर पर हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें, समाज में उनके लिए एक सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करें।”
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस अवसर पर सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं।