मैक्सिको के राष्ट्रपति ने विश्व शांति आयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी का नाम प्रस्तावित किया

मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज़ ओब्रेडॉर ने वैश्विक शांति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संयुक्तराष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस और पोप फ्रांसिस के तीन सदस्यीय आयोग का प्रस्ताव किया है। ओब्रेडोर यह आयोग बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र को लिखित प्रस्ताव सौंपने पर विचार कर रहे हैं। वैश्विक शांति आयोग के माध्यम से पूरे विश्व में युद्ध रोकने का प्रयास किया जायेगा।

पांच वर्ष तक के लिए युद्ध विराम संधि सुनिश्चित हो

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि आयोग का उद्देश्य कम से कम पांच वर्ष तक के लिए युद्ध विराम संधि सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस कदम से विश्वभर की सरकारों को अपने नागरिकों विशेषकर युद्ध की विभीषिका झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी।

मैं यह कह रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मीडिया इसे फैलाने में हमारी मदद करेगा” 

-एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर मैक्सिकन राष्ट्रपति

युद्ध और युद्ध जैसी कार्रवाईयां रोकने का आह्वान करते हुए मैक्सिको के राष्ट्रपति ने चीन, रूस और अमरीका से शांति बहाली उपायों की अपील की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये तीनों देश उनके प्रस्ताव और ऐसे अन्य मध्यस्थता उपायों पर ध्यान देंगे।