2,958 total views, 4 views today
कोपा कप का मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। जिसमें काफी उलटफेर देखने को मिला। जिसमें मजबूत से मजबूत टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब कोपा का फाइनल मैच भी हो गया है। जो काफी रोमांचित रहा।
अर्जेन्टीना ने ब्राजील को हराकर जीता कोपा कप-
अर्जेन्टीना ने गत विजेता ब्राजील पर 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज कर कोपा कप 2021 पर अधिकार जमा लिया है। माराकोना स्टेडियम पर अर्जेंटीना की ये लगातार 20वीं जीत रही। वहीं इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने 1993 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया।
अर्जेन्टीना 15वीं बार बना चैंपियन-
अर्जेन्टीना ने इससे पहले अंतिम बार 1993 में यह खिताबी जीता था। कोपा कप के 47 वें संस्करण में यह अर्जेन्टीना की 15वीं खिताबी जीत है। ये अर्जेंटीना की टीम के साथ मेसी का जीता पहला और सबसे बड़ा खिताब भी है। ये 15वीं बार है जब अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका का खिताब जीता है। वो अब उरुग्वे के साथ सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है।
More Stories
सुबह की ताज़ा खबरें (24 मई, विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस)
ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री होंगे एंथनी अल्बानीस
आईपीएल 2022: बीसीसीआई ने वूमैन आईपीएल का किया ऐलान, आज से महिलाओं के IPL में मचेगी धूम, देखें शेड्यूल