प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्व नेताओं को ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ का मंत्र दिया, जिसके जरिए मौजूदा कोरोना महामारी और भविष्य की ऐसी किसी भी महामारियों का मुकाबला किया जा सके। बताना चाहेंगे, ब्रिटेन के कॉर्नवाल में विकसित देशों के समूह जी-7 की शिखर वार्ता में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी से दुनिया को यह सबक मिलता है कि ऐसी वैश्विक चुनौतियों का सामना एक साथ मिलकर ही किया जा सकता है। दुनिया के विभिन्न देशों के लोगों का स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ है, इसलिए हमें ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ के मंत्र के साथ अपनी रणनीति तैयार करनी चाहिए।
पीएम मोदी के वैश्विक मंत्र की जी-7 के नेताओं ने की सराहना
शिखर वार्ता के कक्ष में हर विश्व नेता के सामने एक स्क्रीन लगाई गई थी, जिसके जरिए वे पीएम मोदी के साथ संवाद कर सकते थे। पीएम मोदी के वैश्विक मंत्र की जी-7 के नेताओं ने समर्थन व सराहना की। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पीएम मोदी के इस मंत्र का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए इससे अपनी सहमति जताई।
विश्व स्तर पर स्वास्थ्य प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए भारत तैयार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चिकित्सा संबंधी ऐसी आपदा के दौरान लोकतांत्रिक और पारदर्शिता पर आधारित देशों की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में आने वाली किसी महामारी का मुकाबला विश्वस्तर पर एकता, नेतृत्व क्षमता और एकजुटता के जरिए ही किया जा सकता है। उन्होंने विश्व व्यापार संगठन में वैक्सीन को बौद्धिक संपदा नियमों से छूट दिए जाने के भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव के प्रति जी-7 के नेताओं के समर्थन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व स्तर पर स्वास्थ्य प्रबंधन को बेहतर बनाने के सामूहिक प्रयासों में योगदान करने के लिए तैयार है।
कोरोना के संबंध में किए गए प्रयासों के अनुभव अन्य विकासशील देशों के साथ साझा करने को तैयार
पीएम मोदी ने कोरोना महामारी का सामना करने के लिए भारत में किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस काम में पूरे समाज को साथ लेकर चलने की कोशिश की गई। सरकार, उद्योग जगत और समाज जीवन के विभिन्न वर्गों के साथ तालमेल कायम किया गया। उन्होंने महामारी के दौरान संक्रमण की पहचान और वैक्सीन प्रबंधन के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के सफल उपयोग की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस संबंध में अपने अनुभव को अन्य विकासशील देशों के साथ साझा करने के लिए तैयार है।
जी-7 शिखर वार्ता में विचार-विमर्श बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन पर केंद्रित
जी-7 शिखर वार्ता में विचार-विमर्श बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन पर केंद्रित था। इसमें मौजूदा महामारी का मुकाबला करने और विश्व की सामान्य स्थिति की बहाली के साथ भविष्य की महामारी को ध्यान में रखकर प्रभावी उपाय करने पर चर्चा की गई। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी का सामना करने के लिए जी-7 देशों के साथ ही अन्य देशों की ओर से दिए गए समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
पीएम मोदी शिखर वार्ता के अंतिम दिन चर्चा के दो सत्रों में लेंगे भाग
पीएम मोदी शिखर वार्ता के अंतिम दिन यानि आज रविवार को चर्चा के दो सत्रों में भाग लेंगे। बताना चाहेंगे, जी-7 की तीन दिवसीय शिखर वार्ता शुक्रवार को शुरू हुई थी। जी-7 की विस्तृत बैठक में भाग लेने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया था। महामारी के कारण वे ब्रिटेन का दौरा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा में भाग जरूर लिया।
भारत में बड़े पैमाने पर वैक्सीन के उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति को लेकर हुई बात
आज प्रधानमंत्री मोदी फिर इस चर्चा में भाग लेंगे। इससे पहले शनिवार को हुई जी-7 बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनियों के सामने कच्चे माल की उपलब्धता में आ रही कठिनाई का जिक्र किया। मैक्रों ने कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए जरूरी है कि कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित हो।