आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर हर जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश की बेटियों के लिए बड़ी घोषणा का ऐलान किया है।
अब बेटियों के लिए भी खुले सैनिक स्कूलों के दरवाजे-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सभी सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी। अब सैनिक स्कूलों के दरवाजे बेटियों के लिए भी खोल दिए जाएंगे।
बेटियों के लिए अच्छी पहल-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वह भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं। जिसके बाद अब बेटियों को भी सैनिक स्कूलों में दाखिला मिलेगा।