March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा 14 अगस्त

आज 14 अगस्त है। कल यानि रविवार को 15 अगस्त है। कल भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ है। जिसके लिए लाल किले पर भी सभी सुरक्षा और तैयारियां हो चुकी है। वही स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से आज यानि 14 अगस्त के दिन पर जानकारी दी है।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा आज 14 अगस्त-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। जिस पर 14 अगस्त को उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में  ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।