नियामक परिषद ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित नाक से दिए जाने वाले टीके के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण को स्वीकृति दे दी है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए गए पहले नाक से दिए जाने वाले टीके (नेजल वैक्सीन) को नियामक से दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति मिल गई है।
भारत में इस तरह का यह पहला कोविड टीका
भारत में इस तरह का यह पहला कोविड टीका होगा। बायो टेक्नॉलोजी विभाग के अनुसार 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के समूहों में पहले चरण के नैदानिक परीक्षण हो चुके हैं। बायोटेक कंपनी के अनुसार इस चरण में स्वेच्छा से टीका लगवाने वाले स्वस्थ लोगों पर इसका कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।