May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया हिस्सा, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अफगानिस्तान मुद्दे पर जी-20 सम्मेलन की बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया। जिसमें तालिबान के कंट्रोल के बाद युद्ध ग्रस्त देश में बनी स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में मानवीय जरूरतों को लेकर प्रतिक्रिया, सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और मानवाधिकारों पर विचार-विमर्श जैसे प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया।

अफगानिस्तान के लोग बन रहे भूख और कुपोषण का शिकार

पीएम मोदी ने तालिबान के शासन के तहत अफगानिस्तान को कट्टरता और आतंकवाद का स्रोत नहीं बनने के लिए सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध से तबाह राष्ट्र के नागरिकों और महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदायों को शामिल करने वाले समावेशी प्रशासन के लिए तत्काल और अबाधित मानवीय सहायता का आह्वान किया। उन्होंने अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन का आह्वान किया जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों का भी प्रतिनिधित्व हो‌। पीएम मोदी ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान के लोग भूख और कुपोषण का शिकार बन रहे हैं। ऐसे में वैश्विक समुदाय को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगान लोगों को तत्काल और आवाज तौर पर मानवीय सहायता उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि अफगानिस्तान दुनिया के लिए कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत ना बने। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कट्टरवाद आतंकवाद, नशीली दवाओं और अवैध हथियारों की तस्करी के बीच बने गठजोड़ को तोड़ने के लिए साझा लड़ाई मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए समर्थन व्यक्त किया और अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2593 में निहित संदेश के लिए जी 20 के नए समर्थन का आह्वान किया। प्रधान मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एक एकीकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया तैयार करने का आह्वान किया जिसके बिना अफगानिस्तान की स्थिति में वांछित परिवर्तन लाना मुश्किल होगा।