बॉर्डर पर जाकर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हम सब धूमधाम से अपने परिवार के साथ दीवाली का त्योहार मनाते है। वही हमारे देश के रक्षक हर त्योहारों में परिवार से दूर रहकर देश सेवा में लगे रहते हैं। वही इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली बॉर्डर पर जाकर जवानों के साथ मनाएंगे।

बार्डर में इनके साथ दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-

इस संबंध में सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस बार की दिवाली जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर की फारवर्ड पोस्ट पर जाकर सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के साथ मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जब जब से पीएम पद संभाला है तभी से उन्होंने अपनी अधिकतर दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाई है।