भारतीय अंतरिक्ष संघ की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष संघ (Indian Space Association) की शुरुआत करेंगे। भारतीय अंतरिक्ष संघ, अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की क्षमता रखता है।

अंतरिक्ष उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ करेंगे वार्तालाप

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अंतरिक्ष उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ वार्तालाप भी करेंगे। PMO के मुताबिक प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत‌ दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए भारतीय अंतरिक्ष संघ भारत को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से उन्नत और अंतरिक्ष क्षेत्र में एक अग्रणी देश बनाने में मदद करेगा। भारतीय अंतरिक्ष संघ के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को, वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमायइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं। इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में गोदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अजि‍स्ता-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, मैक्सार इंडिया शामिल हैं।