विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में प्रिया ने भारत को दिलाया स्वर्ण

विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत को बड़ी सफलता मिली है । भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक ने, हंगरी में आयोजित हो रही चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर इतिहास रच दिया है ।  प्रिया ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक हासिल किया है ।

कई बार स्वर्ण कर चुकी अपने नाम

2019 में  प्रिया पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था ।  2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं । 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भी प्रिया ने स्वर्ण जीता था ।

शनिवार को मीरा ने जीता सिल्वर

शनिवार को मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मैडल हासिल कर देश को गर्व करने का मौका दिया है । और अब प्रिया को मिली इस सफलता से भारत में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है ।भारत की एक और युवा पहलवान तनु भी विश्व चैंपियन बनी हैं।  तनु ने अपने मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोग्राम भारवर्ग में खिताब अपने नाम किया है ।